Comics

मुझे पूरा यकीन हैं कि आप भी बचपन में मेरी तरह कॉमिक्स के दीवाने रहे होंगे। कॉमिक्स की बात याद आते ही हमारे आँखों के सामने नागराज, सुपर कमाण्डो ध्रुव, डोगा, परमाणु, इंस्पेक्टर स्टील आदि हीरोज की तस्वीरें उभर कर आती हैं। 
वो भी क्या दिन थे जब हम दो रुपये देकर किराए पर कॉमिक्स पढ़ा करते थे।  लेकिन अब ज़माना कितना बदल गया हैं, अब ज़माना कम्प्यूटर का हैं।  और हम कॉमिक्स को दुकानों में नहीं इन्टरनेट पर ढूँढ़ते हैं। उन्ही कॉमिक्सों में से कुछ कॉमिक्स आपको इस ब्लॉग में दिए जा रहे हैं मुझे उम्मीद हैं आपको ये पसंद आएँगी।

आमतौर  कॉमिक्स .cbr (.CBR), .PDF (Portable Document File) या किसी भी इमेज फॉर्मेट जैसे (.jpg, .jpeg, .png, .gif) आदि फॉर्मेट में हो सकते हैं। 

अगर कॉमिक्स। .cbr फॉर्मेट में हैं तो आपको उस कॉमिक्स को पढ़ने के लिए कॉमिक्स रीडर जैसे की CDisplay या इससे मिलता जुलता कोई अन्य कॉमिक्स रीडर सॉफ्टवेयर अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप पर इनस्टॉल करना पड़ेगा।

और अगर यह कॉमिक्स .PDF (Portable Document File) के फॉर्मेट में हुआ तो आपको कोई PDF रीडर जैसे Adobe Acrobat Reader, Foxit Reader या कोई अन्य PDF रीडर अपने कम्प्यूटर या लैपटॉप पर इनस्टॉल करना पड़ेगा। 


अगर आप CDisplay अथवा Foxit Reader को डाउनलोड करना चाहते  हैं तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।