दिए गए Range में से किसी ख़ास Value को गिनने के लिए या एक जैसे Value को गिनने के लिए।
Function Category: Statistic Functions
Function Name: COUNTIF
Function Syntax: - COUNTIF(Range,Criteria)
COUNTIF Function को दो भागों में बाटा गया हैं।
इस Article में हम MS-Excel के Statistic Function COUNTIF के बारे में जानेंगे।
COUNTIF यानि दिए गए Range में एक जैसे Value को गिनने के लिए।
आइये हम इसका एक उदहारण लें : -
सबसे पहले ऊपर दिए गए चित्र की तरह अपने Excel Sheet पर Data को टाइप करें।
DATA-1 के Column में दिए गए सभी Apple को गिनने के लिए।
किसी Blank (खाली) Cell में ये फार्मूला Type करें : -
=COUNTIF(A2:A10,"Apple") Result 2
या
=COUNTIF(A2:A10,A3) Result 2
चूँकि A3="Apple"
यहाँ पर हमारा Result 2 आया हैं क्यूंकि दिए गए Data के Range में सिर्फ 2 ही Apple हैं जो कि A3="Apple" और A8="Apple" हैं।
Function Category: Statistic Functions
Function Name: COUNTIF
Function Syntax: - COUNTIF(Range,Criteria)
COUNTIF Function को दो भागों में बाटा गया हैं।
- Range: Cells का वह समूह (Groups) जिसमे से आप Count करना चाहते हैं।
- Criteria: यह एक Condition होता जिसके तहत आप अपने Value को Range में से Count करना चाहते हैं, जैसे 20, >20, <30, A3, Apple या RAM आदि।
नोट: यहाँ पर A3 किसी Cell का नाम हैं जिसमे कोई भी Value हो सकती हैं। जैसे "Apple"
इस Article में हम MS-Excel के Statistic Function COUNTIF के बारे में जानेंगे।
COUNTIF यानि दिए गए Range में एक जैसे Value को गिनने के लिए।
आइये हम इसका एक उदहारण लें : -
सबसे पहले ऊपर दिए गए चित्र की तरह अपने Excel Sheet पर Data को टाइप करें।
DATA-1 के Column में दिए गए सभी Apple को गिनने के लिए।
किसी Blank (खाली) Cell में ये फार्मूला Type करें : -
=COUNTIF(A2:A10,"Apple") Result 2
या
=COUNTIF(A2:A10,A3) Result 2
चूँकि A3="Apple"
यहाँ पर हमारा Result 2 आया हैं क्यूंकि दिए गए Data के Range में सिर्फ 2 ही Apple हैं जो कि A3="Apple" और A8="Apple" हैं।
इसी प्रकार DATA-2 के Column में दिए गए सभी 50 से बड़े नम्बरों को गिनने के लिए।
किसी Blank (खाली) Cell में ये फार्मूला Type करें : -
=COUNTIF(B2:B10,">50") Result 3
इसी प्रकार DATA-3 के Column में दिए गए सभी 14 को गिनने के लिए, के हमारे Data के Range में Total कितनी बार 14 आया हैं।
=COUNTIF(C2:C10,14) Result 3
यहाँ पर हमारा Result 3 आया हैं क्योंकि DATA-3 के Range में सिर्फ 3 बार ही 14 आया हैं, जो की C3=14, C6=14, और C8=14 हैं।
यह Function सिर्फ एक ही Condition के आधार पर Value को Count करता हैं यदि आपको एक साथ कई सारी Condition देकर Value को Count करना हैं तो आप COUNTIFS Function का इस्तेमाल कर सकते हैं।
किसी Blank (खाली) Cell में ये फार्मूला Type करें : -
=COUNTIF(B2:B10,">50") Result 3
कृपया ध्यान दें: यहाँ पर Greater Than 50 (">50") का मतलब हैं, जिस Cell की Value 50 से अधिक हैं, इसमें 50 शामिल नहीं हैं।
यहाँ पर हमारा Result 3 आया हैं क्यूंकि दिए गए Data के Range में सिर्फ 3 ही Cells ऐसे हैं जिसकी Value 50 से अधिक हैं, जो की B2=58, B4=69 और B6=63 हैं।
इसी प्रकार DATA-3 के Column में दिए गए सभी 14 को गिनने के लिए, के हमारे Data के Range में Total कितनी बार 14 आया हैं।
जैसे : -
यहाँ पर हमारा Result 3 आया हैं क्योंकि DATA-3 के Range में सिर्फ 3 बार ही 14 आया हैं, जो की C3=14, C6=14, और C8=14 हैं।
यह Function सिर्फ एक ही Condition के आधार पर Value को Count करता हैं यदि आपको एक साथ कई सारी Condition देकर Value को Count करना हैं तो आप COUNTIFS Function का इस्तेमाल कर सकते हैं।
9 comments
Click here for commentsgood post
ReplyHi
Replyvery very thx bhai yr , for help
ReplyVery good
ReplyPost is very good
Replyअगर स्पेस छोड़कर apple लिखेंगे तो वो apple को गिनेगा
ReplyNice bhaiya ji
ReplyNo more live link in this comments field
ReplyNhi krega
ReplyConversionConversion EmoticonEmoticon