दिए गए Range में एक या एक से अधिक Condition या Criteria के आधार पर Value को गिनने के लिए।
Function Category: Statistic Functions
Function Name: COUNTIFS
Function Syntax: - COUNTIFS(Range1,Criteria1,Range2,Criteria2,Range3,Criteria3, . . . .)
COUNTIFS Function में हम Range1, Criteria1, Range2, Criteria2 आदि 127 Range और Criteria डाल सकते हैं।
पिछले Post में आपके COUNTIF के बारे में पढ़ा था जिसमें आप सिर्फ एक ही Condition या Criteria डाल सकते थे लेकिन इस Article में हम MS-Excel के Statistic Function COUNTIFS के बारे में जानेंगे। जिसमें आप एक या एक से अधिक Condition या Criteria डालकर अपने Data को Count कर सकते हैं।
आइये हम इसका एक उदहारण लें : -
सबसे पहले ऊपर दिए गए चित्र की तरह अपने Excel Sheet पर Data को टाइप करें।
अब आपके पास कुछ Products भी हैं (जैसे: - Pepsi, Limca, Mirinda आदि) और दो अलग अलग महीने (June और जुलाई) का बचा हुआ Stock भी हैं।
अगर आपको यह पता लगाना हैं की June महीने में ऐसे कितने Product हैं जिसकी Stock Value 10 या 10 से अधिक हैं।
यानि 10 या >10 जिसको हम Microsoft Excel में ">=10" (Greater Than Equal Ten) आदि लिखते हैं।
तो किसी Blank (खाली) Cell में ये फार्मूला Type करें : -
=COUNTIF(B2:B8,">=10") Result 4
यहाँ पर हमारा Result 4 आया हैं क्यूंकि दिए गए Data के Range में सिर्फ 4 ही Cell ऐसे है जो कि 10 या 10 से अधिक हैं।
जैसे नीचे के चित्र में दिया गया हैं।
इसी प्रकार अगर आपको यह पता लगाना हैं की July महीने में ऐसे कितने Product हैं जिसकी Stock Value 10 या 10 से अधिक हैं।
तो किसी Blank (खाली) Cell में ये फार्मूला Type करें : -
=COUNTIF(C2:C8,">=10") Result 5
यहाँ पर हमारा Result 5 आया हैं क्यूंकि दिए गए Data के Range में सिर्फ 5 ही Cell ऐसे है जो कि 10 या 10 से अधिक हैं।
जैसे नीचे के चित्र में दिया गया हैं।
यहाँ तक तो हो गई Single Condition या Criteria की बात लेकिन अगर आपको कभी June और July दोनों महीने में यह पता लगाना हो की Total कितने जोड़े (Pairs) ऐसे हैं जिनकी Value 10 या 10 से अधिक हैं तब आपको COUNTIFS Function का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
==========================================================
आपके पास कुछ Products हैं तथा उसका June और July महीने का Stock भी हैं, आपको यह पता लगाना हैं की इन दोनों महीने मैं ऐसे कितने जोड़े हैं जिनकी Stock Value 10 या 10 से अधिक हैं।
तो आप किसी खाली (Blank) Cell में यह फार्मूला Type करें: -
=COUNTIFS(B3:B9,">=10",D3:D9,">=10") Result 3
यहाँ पर हमारा Result 3 आया हैं क्योंकि Data के इस Range में 3 जोड़े ही ऐसे हैं जिनकी Value 10 या 10 से अधिक हैं।
जैसे नीचे के चित्र में दिया गया हैं।
Function Category: Statistic Functions
Function Name: COUNTIFS
Function Syntax: - COUNTIFS(Range1,Criteria1,Range2,Criteria2,Range3,Criteria3, . . . .)
COUNTIFS Function में हम Range1, Criteria1, Range2, Criteria2 आदि 127 Range और Criteria डाल सकते हैं।
नोट: यदि आप पहले Range में 2 Column और 8 Row लेते हैं तो आपको बाकी सभी Range के लिए भी 2 Column और 8 Row ही लेना पड़ेगा। इसी प्रकार यदि आप पहले Range में 1 Column और 5 Row लेते हैं तो आपको बाकी सभी Range के लिए भी 1 Column और 5 Row ही लेना पड़ेगा।
पिछले Post में आपके COUNTIF के बारे में पढ़ा था जिसमें आप सिर्फ एक ही Condition या Criteria डाल सकते थे लेकिन इस Article में हम MS-Excel के Statistic Function COUNTIFS के बारे में जानेंगे। जिसमें आप एक या एक से अधिक Condition या Criteria डालकर अपने Data को Count कर सकते हैं।
आइये हम इसका एक उदहारण लें : -
सबसे पहले ऊपर दिए गए चित्र की तरह अपने Excel Sheet पर Data को टाइप करें।
अब आपके पास कुछ Products भी हैं (जैसे: - Pepsi, Limca, Mirinda आदि) और दो अलग अलग महीने (June और जुलाई) का बचा हुआ Stock भी हैं।
अगर आपको यह पता लगाना हैं की June महीने में ऐसे कितने Product हैं जिसकी Stock Value 10 या 10 से अधिक हैं।
यानि 10 या >10 जिसको हम Microsoft Excel में ">=10" (Greater Than Equal Ten) आदि लिखते हैं।
तो किसी Blank (खाली) Cell में ये फार्मूला Type करें : -
=COUNTIF(B2:B8,">=10") Result 4
यहाँ पर हमारा Result 4 आया हैं क्यूंकि दिए गए Data के Range में सिर्फ 4 ही Cell ऐसे है जो कि 10 या 10 से अधिक हैं।
जैसे नीचे के चित्र में दिया गया हैं।
इसी प्रकार अगर आपको यह पता लगाना हैं की July महीने में ऐसे कितने Product हैं जिसकी Stock Value 10 या 10 से अधिक हैं।
तो किसी Blank (खाली) Cell में ये फार्मूला Type करें : -
=COUNTIF(C2:C8,">=10") Result 5
यहाँ पर हमारा Result 5 आया हैं क्यूंकि दिए गए Data के Range में सिर्फ 5 ही Cell ऐसे है जो कि 10 या 10 से अधिक हैं।
जैसे नीचे के चित्र में दिया गया हैं।
यहाँ तक तो हो गई Single Condition या Criteria की बात लेकिन अगर आपको कभी June और July दोनों महीने में यह पता लगाना हो की Total कितने जोड़े (Pairs) ऐसे हैं जिनकी Value 10 या 10 से अधिक हैं तब आपको COUNTIFS Function का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
==========================================================
आपके पास कुछ Products हैं तथा उसका June और July महीने का Stock भी हैं, आपको यह पता लगाना हैं की इन दोनों महीने मैं ऐसे कितने जोड़े हैं जिनकी Stock Value 10 या 10 से अधिक हैं।
तो आप किसी खाली (Blank) Cell में यह फार्मूला Type करें: -
=COUNTIFS(B3:B9,">=10",D3:D9,">=10") Result 3
यहाँ पर हमारा Result 3 आया हैं क्योंकि Data के इस Range में 3 जोड़े ही ऐसे हैं जिनकी Value 10 या 10 से अधिक हैं।
जैसे नीचे के चित्र में दिया गया हैं।
2 comments
Click here for commentsI GOT THE FORMULA OF COUNTIF BUT COUNTIFS I DIDN'T UNDERSTAND DEAR
ReplyShaandar, Aapne bahot hi saral, ek layman ko bhi samajh me aaye, aise samjhaya hai. Thank U very much. Aur topics padhaye please.
ReplyConversionConversion EmoticonEmoticon