नमस्कार दोस्तों, स्वागत हैं आपका मेरे चैनल प्ले विथ एक्सेल में.
दोस्तों, आपने ऑटो सीरियल नंबर के बारे में तो बहुत सी विडियो देखि होंगी
जिसमे आपने देखा की जब हम किसी सेल में डेटा टाइप करते हैं तो सीरियल नंबर वाले फील्ड में 1, 2, 3, या 001, 002, 003 अदि सीरियल नंबर ऑटोमेटिकली जनरेट होते रहते हैं.
Auto Alpha Numeric In Excel
लेकिन तब क्या करेंगे जब आपको नंबर के साथ अल्फाबेट भी चाहिए. जिसको हम अल्फा नुमेरिकल भी कहते हैं. जैसे LKZ001, LKZ002 या LKZ001PS, LKZ002PS या कोई और सीरियल नंबर, या किसी पर्टिकुलर सेल की वैल्यू लेना हो. और उसके बाद हमारा सिरिअल नंबर स्टार्ट हो.
साथ में हम ये भी चाहते हैं की ये सीरियल नंबर सिर्फ तभी लागु हो जब किसी ख़ास सेल में कोई डेटा टाइप करें. जैसे की आमतौर पर ऑटोमेटिक सीरियल नंबर पर होता हैं. जैसा की आपने मेरी पिछली विडियो में देखा होगा.
इस फंक्शन को सोचने में मुझे कई घंटे लग गए. आपको ये फंक्शन इन्टरनेट कहीं और नही मिलेगा. लेकिन आजके बाद जारूर मिल जायेंगे.
सबसे पहले हम सेल C4 पर क्लिक करते हैं,और ये फार्मूला टाइप करते हैं.
=IF(D4="","",TEXT(SUBTOTAL(103,$D$4:D4),"000"))
और फिर इंटर की दबाते हैं. उसके बाद हम सेल C4 से अपने फंक्शन को ड्रैग एंड ड्राप करते हैं. जहाँ तक हमें सीरियल नंबर चाहिए. जैसे मैंने इस विडियो में रो नंबर 20 तक लिया हैं.
अब आते हैं. सेल E4 पे, इस सेल में हम लिखते हैं.
=IF(D4="","","LK-Z-"&TEXT(SUBTOTAL(103,$D$4:D4),"000"))
और फिर इंटर की दबाते हैं. उसके बाद हम सेल E4 से अपने फंक्शन को ड्रैग एंड ड्राप करते हैं. जहाँ तक हमें अल्फा-नुमेरिकल सीरियल नंबर चाहिए.
अब आते हैं. सेल F4 पे, इस सेल में हम लिखते हैं.
=IF(D4="","","LK-Z-"&TEXT(SUBTOTAL(103,$D$4:D4),"000")&"-PS")
और फिर इंटर की दबाते हैं. उसके बाद हम सेल F4 से अपने फंक्शन को ड्रैग एंड ड्राप करते हैं. जहाँ तक हमें अल्फा-नुमेरिकल सीरियल नंबर चाहिए.
अब आते हैं. सेल G4 पे, इस सेल में हम लिखते हैं.
=IF(D4="","",LEFT(D4,2)&TEXT(SUBTOTAL(103,$D$4:D4),"000")&RIGHT(D4,2))
और फिर इंटर की दबाते हैं. उसके बाद हम सेल G4 से अपने फंक्शन को ड्रैग एंड ड्राप करते हैं. जहाँ तक हमें अल्फा-नुमेरिकल सीरियल नंबर चाहिए.
अगर टेक्स्ट और नंबर के बीच यदि माइनस (-) का चिन्ह देना हो तो G4 में ये फार्मूला टाइप हारें.
=IF(D4="","",LEFT(D4,2)&"-"&TEXT(SUBTOTAL(103,$D$4:D4),"000")&"-"&RIGHT(D4,2))
और फिर इंटर की दबाते हैं. उसके बाद हम सेल G4 से अपने फंक्शन को ड्रैग एंड ड्राप करते हैं. जहाँ तक हमें अल्फा-नुमेरिकल सीरियल नंबर चाहिए.
अगर टेक्स्ट कैपिटल लैटर में दर्शाना हो तो G4 में ये फार्मूला टाइप हारें.
=UPPER(IF(D4="","",LEFT(D4,2)&"-"&TEXT(SUBTOTAL(103,$D$4:D4),"000")&"-"&RIGHT(D4,2)))
और फिर इंटर की दबाते हैं. उसके बाद हम सेल G4 से अपने फंक्शन को ड्रैग एंड ड्राप करते हैं. जहाँ तक हमें अल्फा-नुमेरिकल सीरियल नंबर चाहिए.
अब हम अपने DATA वाले फील्ड में आते हैं, और कुछ DATA टाइप करते हैं,
जैसे जी आप कुछ डेटा टाइप करेंगे आप देखेंगे Auto Serial Number और Auto Alpha-Numerical Serial Number अपने आप जेनेरेट हो गए हैं.
तो दोस्तों अगर आपको ये विडियो पसंद आई हो तो प्लीज Subscribe ज़रूर करें.
धन्यवाद.
दोस्तों, आपने ऑटो सीरियल नंबर के बारे में तो बहुत सी विडियो देखि होंगी
जिसमे आपने देखा की जब हम किसी सेल में डेटा टाइप करते हैं तो सीरियल नंबर वाले फील्ड में 1, 2, 3, या 001, 002, 003 अदि सीरियल नंबर ऑटोमेटिकली जनरेट होते रहते हैं.
Auto Alpha Numeric In Excel
लेकिन तब क्या करेंगे जब आपको नंबर के साथ अल्फाबेट भी चाहिए. जिसको हम अल्फा नुमेरिकल भी कहते हैं. जैसे LKZ001, LKZ002 या LKZ001PS, LKZ002PS या कोई और सीरियल नंबर, या किसी पर्टिकुलर सेल की वैल्यू लेना हो. और उसके बाद हमारा सिरिअल नंबर स्टार्ट हो.
साथ में हम ये भी चाहते हैं की ये सीरियल नंबर सिर्फ तभी लागु हो जब किसी ख़ास सेल में कोई डेटा टाइप करें. जैसे की आमतौर पर ऑटोमेटिक सीरियल नंबर पर होता हैं. जैसा की आपने मेरी पिछली विडियो में देखा होगा.
इस फंक्शन को सोचने में मुझे कई घंटे लग गए. आपको ये फंक्शन इन्टरनेट कहीं और नही मिलेगा. लेकिन आजके बाद जारूर मिल जायेंगे.
सबसे पहले हम सेल C4 पर क्लिक करते हैं,और ये फार्मूला टाइप करते हैं.
=IF(D4="","",TEXT(SUBTOTAL(103,$D$4:D4),"000"))
और फिर इंटर की दबाते हैं. उसके बाद हम सेल C4 से अपने फंक्शन को ड्रैग एंड ड्राप करते हैं. जहाँ तक हमें सीरियल नंबर चाहिए. जैसे मैंने इस विडियो में रो नंबर 20 तक लिया हैं.
अब आते हैं. सेल E4 पे, इस सेल में हम लिखते हैं.
=IF(D4="","","LK-Z-"&TEXT(SUBTOTAL(103,$D$4:D4),"000"))
और फिर इंटर की दबाते हैं. उसके बाद हम सेल E4 से अपने फंक्शन को ड्रैग एंड ड्राप करते हैं. जहाँ तक हमें अल्फा-नुमेरिकल सीरियल नंबर चाहिए.
अब आते हैं. सेल F4 पे, इस सेल में हम लिखते हैं.
=IF(D4="","","LK-Z-"&TEXT(SUBTOTAL(103,$D$4:D4),"000")&"-PS")
और फिर इंटर की दबाते हैं. उसके बाद हम सेल F4 से अपने फंक्शन को ड्रैग एंड ड्राप करते हैं. जहाँ तक हमें अल्फा-नुमेरिकल सीरियल नंबर चाहिए.
अब आते हैं. सेल G4 पे, इस सेल में हम लिखते हैं.
=IF(D4="","",LEFT(D4,2)&TEXT(SUBTOTAL(103,$D$4:D4),"000")&RIGHT(D4,2))
और फिर इंटर की दबाते हैं. उसके बाद हम सेल G4 से अपने फंक्शन को ड्रैग एंड ड्राप करते हैं. जहाँ तक हमें अल्फा-नुमेरिकल सीरियल नंबर चाहिए.
अगर टेक्स्ट और नंबर के बीच यदि माइनस (-) का चिन्ह देना हो तो G4 में ये फार्मूला टाइप हारें.
=IF(D4="","",LEFT(D4,2)&"-"&TEXT(SUBTOTAL(103,$D$4:D4),"000")&"-"&RIGHT(D4,2))
और फिर इंटर की दबाते हैं. उसके बाद हम सेल G4 से अपने फंक्शन को ड्रैग एंड ड्राप करते हैं. जहाँ तक हमें अल्फा-नुमेरिकल सीरियल नंबर चाहिए.
अगर टेक्स्ट कैपिटल लैटर में दर्शाना हो तो G4 में ये फार्मूला टाइप हारें.
=UPPER(IF(D4="","",LEFT(D4,2)&"-"&TEXT(SUBTOTAL(103,$D$4:D4),"000")&"-"&RIGHT(D4,2)))
और फिर इंटर की दबाते हैं. उसके बाद हम सेल G4 से अपने फंक्शन को ड्रैग एंड ड्राप करते हैं. जहाँ तक हमें अल्फा-नुमेरिकल सीरियल नंबर चाहिए.
अब हम अपने DATA वाले फील्ड में आते हैं, और कुछ DATA टाइप करते हैं,
जैसे जी आप कुछ डेटा टाइप करेंगे आप देखेंगे Auto Serial Number और Auto Alpha-Numerical Serial Number अपने आप जेनेरेट हो गए हैं.
तो दोस्तों अगर आपको ये विडियो पसंद आई हो तो प्लीज Subscribe ज़रूर करें.
धन्यवाद.
4 comments
Click here for commentsAuto filter. Advance filter. Chart. Pivot table. Scenario manager. Goal seek. Count. Counta. Countif. Count blank. Convert. Vlookup. Vlookup. Pmt. Ppmt. Ppmt. Pv. Pv. Rate. Nper M round. Excel me ye sare farmula pe blog likho bhai please apke blog se main achhi tarah sikh raha hu
ReplyPlease bhai
ReplyA very good initiative. You can also use Turnao's service, It is web-based application used to
Replyconvert excel spreadsheets to online databases.
Great article dear, Keep it up Learn MS Excel
ReplyConversionConversion EmoticonEmoticon