AND FUNCTION USES IN HINDI

यदि सभी तत्थ्य सही हैं तो परिणाम "TRUE" आएगा और अगर एक भी तत्थ्य गलत हुआ तो परिणाम "FALSE" आएगा।

Function Category: Logical Functions
Function Name: AND
Function Syntax: - AND (Logical1, Logical2, Logical3, . . . . . . . .)

कृपया ध्यान दें: AND Function हमारे OR Function का बिलकुल उल्टा हैं.

नोट: -  यहाँ पर Logical1, Logical2, Logical3 आदि भिन्न-भिन्न प्रकार के Logical Argument (तथ्य) या Logical Test हैं।
Ligical1, Ligical2 या Ligical3 ये अधिकतम 30 Logical टेस्ट हो सकते हैं।

इस Article में हम MS-Excel के Logical Function AND के बारे में जानेंगे।

AND Function के अंदर दिए गए Logical Test के आधार पर हमें TRUE अथवा FALSE परिणाम (Result) मिलता हैं।

Logical चिन्ह के उदहारण: -    <, >, +, -,  =, >=, <= आदि हैं।
Logical Test के उदाहरण: - 5>7, 5<7, 4+5=9, 17-5, 12>=17 आदि हैं।

1. TRUE: - यदि सभी Logical Fact (लॉजिकल तथ्य) अथवा Test सही हो तो TRUE वैल्यू दर्शायेगा।
जैसे: -  =AND(7>4,9+4=13,8<12,15-8=7) TRUE
चूँकि यहाँ पर सभी Logical Test सही हैं इसलिए हमारा Result भी TRUE आएगा।

2. FALSE: - यदि एक भी Logical Test गलत हुआ तो हमारा रिजल्ट भी FALSE आएगा।
जैसे : - =AND(7=4,9+4=13,8>12,15-8=7)                                                           FALSE
चूँकि यहाँ पर एक या एक से अधिक Logical Test (7=4) और (8>12) गलत है, इसलिए हमारा रिजल्ट भी FALSE आएगा।

आइये हम इसका एक और उदहारण देखें : -
मान लीजिये किसी विद्यालय के किसी कक्षा में कुछ क्षात्र पढ़ते हैं, उनका एक Test (परीक्षा ) होता हैं तथा सभी छात्रों के नंबर भी आ जाते हैं।  छात्रों के नाम Kiran, Roshni, Prakash, Chandni, व Suraj हैं। व उनके Hindi, English, Math, Science,  SST, Drawing आदि Subjects के परीक्षाओं के नंबर भी आ जाते हैं।
प्रति Subjects अधिकतम (Maximum) मार्क्स 100  हैं तथा न्यूनतम Passing मार्क्स 33 हैं।  मतलब कोई विद्यार्थी तभी पास होगा जब उस विद्यार्थी के प्रत्येक Subject (विषय) में कम से कम 33 या उससे अधिक Marks होंगे.

जैसे की नीचे चित्र में दिया गया हैं.

LEARN EXCEL IN HINDI


यह जानने के लिए की किरण के सभी सब्जेक्ट्स में 33 या 33 से ज़्यादा नंबर हैं की नहीं हम किसी एक Cell (I2) में यह Formula टाइप करते हैं: -

1.      =AND (59>=33, 56>32, 51>32, 96>32, 74>32, 84>32)     TRUE
या
2.      =AND (B2>=33, C2>32, D2>32, E2>32, F2>32, G2>32)     TRUE

चूँकि 59>=33, या  59>32 एक सामान हैं, अथवा, B2>=33,B2>32, एक सामान हैं. क्योंकि B2=59  (यहां पर B2 Cell का नाम हैं और 59 उस Cell की वैल्यू अथवा मान हैं)

यहाँ पर हमारा रिजल्ट TRUEआता हैं क्योंकि Kiran के सभी Subjects में 33 से अधिक नंबर आये हैं.

इसी तरह से Roshni और Suraj के भी सभी Subjects में 33 या 33 से अधिक नंबर हैं इसलिए इनका रिजल्ट भी TRUE हैं।

Prakash के Math में 32 तथा SST में 12 नंबर और Chandni के Math में 28 और SST में 23 नंबर हैं जो की 33 से काम हैं, इसलिए इन दोनों के रिजल्ट्स FALSE हैं.

फ़ॉर्मूला कैसे इस्तेमाल करें: -



कृपया ध्यान दे: - Logical Value (TRUE अथवा FALSE) को किसी और परिणाम में दर्शाने के लिए हमें किसी अन्य Functions का इस्तेमाल करना पड़ सकता हैं।
जैसे Value TRUE  के स्थान पर अगर आप Pass की Value दर्शाना चाहते हैं अथवा Value FALSE के स्थान पर अगर आप Fail की Value दर्शाना चाहते हैं तो आपको AND Functions को IF Function के साथ इस्तेमाल करना पड़ेगा.

जैसे की नीचे के उदाहरण में दिया गया हैं. 



यहाँ पर किरन के नम्बरो को चेक करने के लिए जो Formula हमने Cell Number I 2 में डाला हैं वह नीचे दिया हुआ हैं.
 =IF(AND(B2>32,C2>32,D2>32,E2>32,F2>32,G2>32),"PASS","FAIL")

IF Function के बारे में और अधिक जानने के लिए यहाँ पर क्लिक करें. 

=IF(Logical_Test,Value_If_True,Value_If_False)

चूँकि यहाँ पर

1. Logical_Test = AND(B2>32,C2>32,D2>32,E2>32,F2>32,G2>32)

2. Value_If_True = PASS

3. Value_If_False = FAIL

यहाँ पर Logical Test की Value अथवा मान True हैं इसलिए हमारा Result भी Value_If_True यानि  PASS आएगा.

फ़ॉर्मूला कैसे इस्तेमाल करें: -




Previous
Next Post »