NOT FUNCTION USES IN HINDI

यह Function किसी भी Logical Value को पलट देता हैं जैसे यदि कोई Value TRUE है तो उसे FALSE में बदल देता हैं और अगर कोई Value FALSE है तो उसे TRUE में बदल देता हैं। 

Function Category: Logical Functions
Function Name: NOT
Function Syntax: - NOT(Logical1, Logical2, Logical3, . . . . . . . .)


इस Article में हम MS-Excel के Logical Function NOT के बारे में जानेंगे।

NOT Function किसी भी Logical Value को Opposite Value (विपरीत मान) में बदल देता हैं।

जैसे : -

TRUE (सत्य) को FALSE (असत्य) में और FALSE (असत्य) को TRUE (सत्य) में बदल देता हैं.

इस Function का कोई विशेष उपयोग नहीं हैं।  इसलिए इस Function पर अधिक विचार नहीं करेंगे.
आप चाहे तो इसे एक छोटे से उदहारण से भी समझ सकते हैं।

जैसे की नीचे के चित्र में दिया गया हैं। 



Formula जो C2 में इस्तेमाल किया गया.

=NOT(420>500)
या
=NOT(B2>500)

क्योंकि B2 = 420

चूँकि यहाँ पर 420>500 जो की गलत (FALSE) हैं, इसलिए यहाँ पर हमारा Result  TRUE) यानि सही दिखायेगा.




Previous
Next Post »

1 comments:

Click here for comments
Unknown
admin
March 7, 2020 at 8:07 AM ×

Can we use more than one logic in this formula

Congrats bro Unknown you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar