इस Function के द्वारा हम यह निर्धारित करते हैं की हमें किसी दूसरे टेक्स्ट या सेंटेंस के बीच में से कितना Character या अक्षर लेना हैं।
Function Category: Text Functions
Function Name: MID
Function Syntax: - MID(Text, Start_Num, Num_Chars)
MID Function को तीन भागों में बाँटा गया हैं।
- Text: यह हमारी पहली टेक्स्ट (Text) अथवा सेंटेंस हैं या इसमें वह टेक्स्ट (Text) शामिल होता हैं जो हम MID Function के ज़रिये अलग करना चाहते हैं।
- Start_Num: यहाँ हम यह निर्धारित करते हैं की बायीं तरफ से कौनसे नम्बर के कैरक्टर से MID Function शुरू करना हैं। ( या बाएं तरफ से कितना अक्षर छोड़ना हैं। जितना अक्षर छोड़ना हैं उससे एक नम्बर बढ़ाकर ही लिखना हैं। मतलब यदि आपको बाएं तरफ से 3 अक्षर छोड़ना हैं तो Start_Num के स्थान पर 4 लिखेंगे। )
- Num_Chars: पहली टेक्स्ट में से अब आपको कितना अक्षर या कैरेक्टर चाहिए वह नम्बर यहाँ पर लिखे।
कृपया ध्यान दें: - Start_Num यदि एक से कम हुआ तो Error Value "#VALUE!" दर्शाएगा। Start_Num यदि Text Length से अधिक हुआ तो कुछ भी नहीं दर्शाएगा। मतलब Start_Num में कम से कम 1 होना आवश्यक हैं।
MID Function के द्वारा हम यह निर्धारित करते हैं की हमें किसी दूसरे टेक्स्ट या सेंटेंस के बीच में से कितना Character या अक्षर लेना हैं।
नोट: - अगर हमारे टेक्स्ट के बीच में कही रिक्त स्थान (Space) हुआ तो उसे भी एक कैरेक्टर माना जायेगा।
यदि हमारे Text पर कोई विशेष Formatting की गई हैं तो इस Function पर कोई फर्क नहीं पड़ता।
नीचे इसके कुछ उदाहरण दिए गए हैं।
आप किसी खाली या Blank Cell में यह फार्मूला टाइप करें : -
=MID("SORRY",3,3) Result RRY
=MID("SORRY",1,5) Result SORRY
1 comments:
Click here for commentsRELLY NICE
ConversionConversion EmoticonEmoticon