Alphabet टेक्स्ट को छोड़कर नम्बर, टाइम, दिनाँक आदि को उसके वास्तविक अंकों में दर्शाने के लिए।
Function Name: VALUE
Function Syntax: - VALUE(Text)
VALUE Function से हम नम्बर, टाइम, दिनाँक आदि को उसके वास्तविक अंकों में दर्शाते हैं।
नोट: आमतौर पर Excel में इस Function का कोई इस्तेमाल नहीं हैं।
अगर Text के स्थान पर कोई Alphabet हुआ तो #VALUE! दर्शाएगा। अगर कोई नम्बर हुआ तो जैसे का वैसा ही दर्शाएगा। अगर दिनाँक अथवा टाइम हुआ तो उसे नम्बर में बदल देगा। अगर नम्बर के साथ प्रतिशत (%) का चिन्ह हुआ तो नम्बर के दाएं तरफ से दो स्थान पहले दशमलव का चिन्ह लगाएगा। अगर Alphabet और Number एक साथ हुआ तो #VALUE! दर्शाएगा।
यदि हमारे Text पर कोई विशेष Formatting की गई हैं तो इस Function पर कोई फर्क नहीं पड़ता।
=VALUE("Hello") Result #VALUE!
=VALUE(20%) Result 0.2
ConversionConversion EmoticonEmoticon