किसी नंबर को टेक्स्ट फॉरमेट में बदलने के लिए तथा मुद्रा चिन्ह लगाने के लिए जिस पर कोई अन्य करेंसी अथवा मुद्रा फॉर्मेट लागू नहीं होगा।
Function Category: Text Functions
Function Name: TEXT
Function Syntax: - TEXT(Value, Format_Text)
इस Function के ज़रिये आप किसी भी नंबर को टेक्स्ट फॉरमेट में बदल सकते हैं, या आप अगर चाहे तो इस फंक्शन की मदद से किसी नंबर में Currency Symbol (मुद्रा चिन्ह) भी लगा सकते हैं।
जैसे की : $, £, ¥, ﷼, Rs. अदि Currency Symbol के उदाहरण हैं।
TEXT Function को दो भागों में बाँटा गया हैं।
इस फंक्शन को समझने के लिए आइये हम कुछ उदाहरण देखते हैं।
जैसा की नीचे दिया गया हैं।
आप किसी खाली या Blank Cell में यह Formula टाइप करें : -
Function Category: Text Functions
Function Name: TEXT
Function Syntax: - TEXT(Value, Format_Text)
इस Function के ज़रिये आप किसी भी नंबर को टेक्स्ट फॉरमेट में बदल सकते हैं, या आप अगर चाहे तो इस फंक्शन की मदद से किसी नंबर में Currency Symbol (मुद्रा चिन्ह) भी लगा सकते हैं।
जैसे की : $, £, ¥, ﷼, Rs. अदि Currency Symbol के उदाहरण हैं।
TEXT Function को दो भागों में बाँटा गया हैं।
- Value: यहाँ पर वैल्यू का मतलब किसी भी प्रकार के नंबर से हैं। जैसे :10, 15, 20.25, 50.1275 अदि।
- Format_Text: हम अपने नम्बरों को कौन से Format में बदलना चाहते हैं।
नोट: यहाँ पर नंबरों के फॉरमेट को बदलने के लिए जो पैटर्न (नमूना) हैं, वह हैं ("#0.00") अथवा ,("#0.000") अथवा ("0.00")। यहाँ पर Hash (#) का मतलब किसी भी प्रकार के करेंसी सिंबल से हैं। जैसे की : $, £, ¥, ﷼, Rs. अदि Currency Symbol के उदाहरण हैं।
कृपया ध्यान दें: - यहाँ पर दशमलव यानि Dot (.) से पहले एक जीरो (0) अवश्य लगाए और अगर आप कोई करेंसी सिंबल (Rs.) जोड़ना चाहते हैं तो उसे उस Zero (0) से भी पहले लगाए। और Dot (.) के बाद आप अपने हिसाब से Zero (0) लगाए। यदि आपके वास्तविक नंबर (150.175) में दशमलव के बाद तीन अंक (0.175) हैं और Format_Text में दशमलव के बाद दो ज़ीरो (0.00) हैं तो यह फंक्शन आपके वास्त्विक नंबर के तीन अंक (0.175) को इसके निकटतम दो अंको (0.180) अथवा (0.18) में बदल देता हैं। देखें उदाहरण 6.
इस फंक्शन को समझने के लिए आइये हम कुछ उदाहरण देखते हैं।
जैसा की नीचे दिया गया हैं।
उदाहरण 1: -
=TEXT(100,"0.00") Result 100.00
उदाहरण 2: -
=TEXT(100,"Rs.0.00") Result Rs.100.00
उदाहरण 3: -
=TEXT(100,"0") Result 100
उदाहरण 4: -
=TEXT(100,"Rs.0") Result Rs.100
उदाहरण 5: -
=TEXT(150.175,"0.00") Result 150.18
उदाहरण 6: -
=TEXT(150.175,"Rs.0.00") Result Rs.150.18
3 comments
Click here for comments=TEXT(100,"Rs.0.00") Result Rs.100.00
ReplyYe Formula Galt he meree excel sheet reslut
R0.0.00
aa rahah he
Y wala formula galat hai
ReplyText
ReplyConversionConversion EmoticonEmoticon