यदि कोई Value अथवा मान Text Format में हैं तो जैसे का वैसा ही दर्शाएगा और यदि इसके अलावा कोई अन्य Value अथवा मान हुआ जैसे नम्बर्स, लॉजिकल वैल्यूज, दिनाँक और समय आदि, तो वहां पर यह Function कुछ भी नहीं दिखाएगा।
Function Category: Text Functions
Function Name: T
Function Syntax: - T(Value)
T Function यह चेक करता हैं की कोई Value अथवा मान Text Format में हैं या नहीं। यदि वह Value अथवा मान एक Text हैं जो वाही Text वैल्यू दर्शाएगा। लेकिन अगर वो वैल्यू अथवा मान कोई नंबर, दिनाँक अथवा लॉजिकल वैल्यू हैं तो वहां पर कुछ भी नहीं दिखायेगा।
कृपया ध्यान दें: - आमतौर पर इस Function का कोई विशेष उपयोग नहीं हैं।
जैसा की नीचे दिया गया हैं।
उदाहरण 1: -
=T("Hello World") Result Hello World
उदाहरण 2: -
=T("TRUE") Result
ConversionConversion EmoticonEmoticon