SUBSTITUTE FUNCTION USES IN HINDI

यह फंक्शन एक टेक्स्ट को दूसरे टेक्स्ट से बदलता हैं।

Function Category: Text Functions
Function Name: SUBSTITUTE
Function Syntax: - SUBSTITUTE(Text, Old_text, New_text, Instance_Num)

SUBSTITUTE Function को चार भागों में बाँटा गया हैं। 
  1. Text: यह हमारी Original Text अथवा Sentence हैं।   
  2. Old_Text:  टेक्स्ट का वह समूह जो की हमारी Original टेक्स्ट अथवा सेंटेंस में मौजूद हैं। 
  3. New_Text: यह हमारा नया टेक्स्ट है जो हमें Old_Text के स्थान पर रखना हैं। 
  4. Instance_Num: यह वैकल्पिक यानि Optional होता हैं। जब हमारे Original टेक्स्ट में एक से अधिक Old_Text मौजूद हो और हमें उनमें से सिर्फ कोई एक Old_Text को ही New_Text से बदलना हैं तो हमें यहाँ पर उस Old_Text का नम्बर डालना पड़ता हैं।
कृपया ध्यान दें: - यदि Old_Text हमारे Original Text अथवा Sentence में मौजूद नहीं हुआ तो यह Function हमारे Original Text अथवा Sentence को ही दर्शाएगा।

उदाहरण के लिए हमारे पास एक शब्द हैं MISSISSIPPI (मिसिसिपी) और MISSISSIPPI में सभी अक्षर कैपिटल लेटर में हैं, यदि आप "I" के स्थान पर "i" को बदलने की कोशिश करेंगे तो यह हमारे Original Text यानि MISSISSIPPI को ही दर्शाएगा।

जैसे: -

=SUBSTITUTE("MISSISSIPPI","i","O")                     Result              MISSISSIPPI

यदि हमारे Text पर कोई विशेष Formatting की गई हैं तो इस Function पर कोई फर्क नहीं पड़ता।

नीचे इसके कुछ उदाहरण दिए गए हैं।

Instance_Number के बिना


Instance_Number के साथ 



आप किसी खाली या Blank Cell में यह फार्मूला टाइप करें : -

=SUBSTITUTE("Prabhat Kumar","Kumar","Vishwas")         Result    Prabhat Vishwas

Previous
Next Post »