किसी नंबर को टेक्स्ट फॉरमेट में बदलकर उसके आगे एक Currency Symbol (मुद्रा चिन्ह) लगाने के लिए।
Function Category: Text Functions
Function Name: DOLLAR
Function Syntax: - DOLLAR(Number, Decimals)
इस Function के ज़रिये आप किसी भी नंबर को टेक्स्ट फॉरमेट में बदल सकते हैं। Format किये हुए Text के आगे अपने आप Currency Symbol (मुद्रा चिन्ह) लग जाता हैं।
$, £, ¥, ﷼, Rs. अदि Currency Symbol के उदाहरण हैं।
DOLLAR Function को दो भागों में बाँटा गया हैं।
- Number: यहाँ पर आप किसी भी प्रकार का नंबर डाल सकते हैं। जैसे :10, 15, 20.25, 50.1275 अदि।
- Decimals: दशमलव के बाद आप कितने स्थान तक शून्य को अथवा दशमलव के बाद वाले नंबर को दर्शाना चाहते हैं।
इस फंक्शन को समझने के लिए आइये हम कुछ उदाहरण देखते हैं।
जैसा की नीचे दिया गया हैं।
उदाहरण 1: -
=DOLLAR(100,2) Result Rs. 100.00
उदाहरण 2: -
=TEXT(150.175,2) Result Rs. 150.18
ConversionConversion EmoticonEmoticon