AUTO SERIAL NUMBER IN EXCEL (ADVANCE EXCEL)

जब भी कभी हम Microsoft Excel में कोई भी Data Type करते हैं तो अक्सर हमें Left Side (बाएं तरफ) को Serial Number यानि क्रमांक संख्या लिखना पड़ता हैं। 
वैसे तो ये कोई मुश्किल बात नहीं हैं लेकिन अगर हम चाहे की जब भी हम किसी Cell में कोई Data लिखें तो ठीक उसके बाएं तरफ को ही नंबर लिखा हुआ आए और उस सीरियल नंबर  भी गलती न हो तो बहुत से लोग ऐसे हैं जिन्हे ये तरीका नहीं पता हैं। 
आज हम आपको वाही तरीका बताने जा रहे हैं। 

अगर आप कहते हैं की आपके द्वारा टाइप किये गए डेटा के लेफ्ट साइड में ऑटोमेटिकली सीरियल नंबर लिखा हुआ आए तो नीचे दिए गए इस Video को ध्यान से देखें। 
और Microsoft के इस Trick का आनन्द लें। 



Previous
Next Post »