यदि दो Cell की वैल्यू एकदम समान हैं। तो TRUE की Value देगा अन्यथा FALSE की Value देगा।
Function Category: Text Functions
Function Name: EXACT
Function Syntax: - EXACT(Text1, Text2)
EXACT Function को दो भागों में बाँटा गया हैं।
Exact Function हमें TRUE की वैल्यू तभी देगा जब दोनों टेक्स्ट Case-Sensitive होगा।- Text1: यह ज़रूरी हैं, यह हमारी पहली Text हैं।
- Text2: यह भी ज़रूरी हैं, यह हमारी दूसरी Text हैं।
Case-Sensitive का मतलब दोनों Text बलकुल समान हो।
जैसे: -
- Hello-Hello,
- hello-hello,
- heLLo-heLLo,
- HellO-HellO अदि।
यदि हमारे Text पर कोई विशेष Formatting की गई हैं तो इस Function पर कोई फर्क नहीं पड़ता।
नीचे इसके कुछ उदाहरण दिए गए हैं।
आप किसी खाली या Blank Cell में यह फार्मूला टाइप करें : -
=EXACT("Hello","Hello") Result TRUE
=EXACT("Hello","hello") Result FALSE
ConversionConversion EmoticonEmoticon