इस फंक्शन के द्वारा हम किसी टेक्स्ट या सेंटेंस की लम्बाई (LENGTH) नापते हैं, की उस टेक्स्ट अथवा सेंटेंस में कितने अक्षर अथवा Letter हैं।
Function Category: Text Functions
Function Name: LEN
Function Syntax: - LEN (Text)
LEN Function के द्वारा किसी टेक्स्ट की लम्बाई नापते हैं।
कृपया ध्यान दें : - अगर हमारे टेक्स्ट के बीच में यही रिक्त स्थान (Space) हुआ तो उसे भी एक कैरेक्टर माना जायेगा।जैसे: -
- "Hello" इसमें पाँच अक्षर यानि कैरेक्टर हैं।
- "I am" इसमें चार अक्षर यानि कैरेक्टर हैं।
- "PRABHAT VISHWAS" इसमें पन्द्रह अक्षर यानि कैरेक्टर हैं। जैसे की नीचे दिया हुआ हैं।
यहाँ पर आठवाँ अक्षर रिक्त स्थान यानि "A Blank Space" लेकिन फिर भी इसे एक अक्षर माना जायेगा।
यदि हमारे Text पर कोई विशेष Formatting की गई हैं तो इस Function पर कोई फर्क नहीं पड़ता।
नीचे इसके कुछ उदाहरण दिए गए हैं।
आप किसी खाली या Blank Cell में यह फार्मूला टाइप करें : -
=LEN("How are you") Result 11
=LEN("I AM GOING") Result 10
ConversionConversion EmoticonEmoticon