LEFT FUNCTION USES IN HINDI

इस Function के द्वारा हम यह निर्धारित करते हैं की हमें किसी दूसरे टेक्स्ट या सेंटेंस के बाये तरफ से कितना Character या अक्षर लेना हैं।

Function Category: Text Functions
Function Name: LEFT
Function Syntax: - LEFT(Text, Num_Chars)


LEFT Function को दो भागों में बाँटा गया हैं। 
  1. Text: यह वह टेक्स्ट है जिसके बाये तरफ से हमें Character या अक्षर लेना हैं।  
  2. Num_Chars:  बाये तरफ से हमें कितना Character या अक्षर लेना हैं वह नम्बर हम यहाँ पर डालेंगे। 
LEFT Function के द्वारा हम यह निर्धारित करते हैं की हमें किसी दूसरे टेक्स्ट या सेंटेंस के बाये तरफ से कितना Character या अक्षर लेना हैं।

कृपया ध्यान दें : - अगर हमारे टेक्स्ट के बीच में यही रिक्त स्थान (Space) हुआ तो उसे भी एक कैरेक्टर माना जायेगा।
यदि हमारे Text पर कोई विशेष Formatting की गई हैं तो इस Function पर कोई फर्क नहीं पड़ता। 

नीचे इसके कुछ उदाहरण दिए गए हैं।


या


आप किसी खाली या Blank Cell में यह फार्मूला टाइप करें : -

=LEFT("I AM SORRY",3)                      Result    I A 

=LEFT("I AM SORRY",4)                      Result    I AM 

Previous
Next Post »