यह Function हमारे द्वारा निर्धारित अक्षर या टेक्स्ट को किसी दूसरे टेक्स्ट या सेंटेंस में से ढूंढ़कर हमें उसकी पोज़िशन या स्थान अंको में बताता हैं।
Function Category: Text Functions
Function Name: FIND
Function Syntax: - FIND(Find_Text, Within_Text, Start_Num)
FIND Function को तीन भागों में बाँटा गया हैं।
- Find_Text: यह हमारी पहली टेक्स्ट हैं या यह वह टेक्स्ट हैं जो हम ढूँढ़ना चाहते हैं।
- Within_Text: यह हमारी दूसरी टेक्स्ट हैं या यह वह टेक्स्ट हैं जिसके अंदर हम अपनी पहली टेक्स्ट को ढूँढ़ना चाहते हैं।
- Start_Num: यह वैकल्पिक (Optional) होता हैं। इस विकल्प के द्वारा आप यह निर्धारित कर सकते हैं की आप टेक्स्ट को कहा से सर्च करना चाहते।
FIND Function में जब हमारी पहली टेक्स्ट दूसरी टेक्स्ट में मिल जाती हैं तो हमें उसकी स्थिति नंबरों में बताता हैं।
कृपया ध्यान दें: - यदि पहली टेक्स्ट दूसरी टेक्स्ट में एक से अधिक बार आया हैं तो FIND Function हमेशा पहली वाली सर्च टेक्स्ट की ही स्थिति बताएगा।
यह फंक्शन Case Sensitive हैं। मतलब MISSISSIPPI में सभी अक्षर कैपिटल लेटर में हैं, यदि आप "I" के स्थान पर "i" को सर्च करेंगे तो Error Value #VALUE! दर्शाएगा।
उदाहरण के लिए हमारे पास एक शब्द हैं MISSISSIPPI (मिसिसिपी)
और इसमें हमें I ढूँढना हैं। मतलब I कौन से स्थान पर हैं।
चूँकि MISSISSIPPI में I चार बार आया हैं। जिनमें
पहला हैं 2nd नंबर पे
दूसरा हैं 5th नंबर पे
तीसरा हैं 8th नंबर पे और
चौथा हैं 11th नंबर पे
=FIND("I","MISSISSIPPI")
अब अगर हमने FIND Function में Start_Num की वैल्यू नहीं डाली तो MISSISSIPPI में जो पहले नंबर की I हैं जिसकी स्थिति 2nd नंबर पर हैं, हमारे रिजल्ट में भी 2nd नंबर यानि 2 आएगा
यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह हैं की यदि हमने फॉर्मूले के Syntax के आधार पर Start_Num के स्थान पर 1 अथवा 2 लिखा तो भी हमारा रिजल्ट 2 ही आएगा।
जैसे: -
=FIND("I","MISSISSIPPI",1) Result 2
या
लेकिन यदि हमने Start_Num के स्थान पर 3 लिखा तो हमारा रिजल्ट 5 आएगा।
जैसे: -
=FIND("I","MISSISSIPPI",3) Result 5
क्यूँकि अब FIND Function प्रारम्भ के दो कैरेक्टर को छोड़कर तीसरे कैरेक्टर से ही I को MISSISSIPPI में ढूँढ़ना शुरू करेगा। और इस स्थिति में अगले I का नंबर पाँचवा हैं। इसलिए हमारा रिजल्ट भी 5 आएगा।
यदि हमारे Text पर कोई विशेष Formatting की गई हैं तो इस Function पर कोई फर्क नहीं पड़ता।
आप किसी खाली या Blank Cell में यह फार्मूला टाइप करें : -
=FIND("H","Hello") Result 1
=FIND("l","hello") Result 3
किसी भी प्रकार की गलती होने पर यह फंक्शन #VALUE! का Error दर्शाएगा।
ConversionConversion EmoticonEmoticon